कटिहार, दिसम्बर 3 -- मनिहारी निस नबाबगंज पंचायत के वार्ड चार मे अवस्थित हनुमान मंदिर में आयोजित महायज्ञ सह संकीर्तन को लेकर मनिहारी गंगा तट से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में एक हजार एक कुंवारी कन्याओं ने गंगा तट से गंगा जल से भरा कलश माथे पर रख नगर का भ्रमण कर नबाबगंज यज्ञ स्थल पहुंची। उसी कलश के गंगा जल से यज्ञशाला को पंडितों के मंत्रोच्चारण से शुद्ध किया गया। इस महायज्ञ में आयोजित 72 घंटे का हरेराम संग कीर्तन का शुभारंभ किया गया। महायज्ञ के अनुष्ठान का आयोजन कर्ता नबाबगंज के सभी ग्रामीण हैं। नबाबगंज परिक्षेत्र हरेराम हरे कृष्णा के भक्ति भाव में डूब गया है। हरेराम हरे कृष्णा कीर्तन का 72 घंटे बाद हवन के उपरांत समापन होगा। स्थानीय ग्रामीण महायज्ञ को सफल बनाने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...