कटिहार, जुलाई 19 -- मनिहारी, निज संवाददाता। नबाबगंज सत्संग मंदिर से सिमलापाड़ा बगुलागढ़ पीएमजीएसवाई सड़क नबाबगंज से हसवंर मोड़ पुलिस कैंप तक गड्डे में तब्दील है। बारिश होते ही सड़क पर बना गड्डे मे दो से तीन फीट पानी भर जा रहा है । जिसके कारण लोगों को आने जाने मे काफी कठिनाई हो रही है । सड़क के बदहाल हालत को देख शुक्रवार को कांग्रेसी नेता राम रतन प्रसाद के नेतृत्वो मे नबाबगंज के ग्रामीण विनय बिहारी, सामाज सेवी निरंजन यादव, गोपाल दास ,मन्नु कुमार, शशि कुमार, अनील महतो ,मोहन सिंह, जैकी,पंचानंद सिंह, हीरा लाल यादव, तारा देवी,राजकुमार मंडल, जमाल अंसारी आदि लोगो ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सभी लोगों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व इस सड़क निर्माण को लेकर टेंडर हुआ था। संवेदक की मनमानी के कारण दो वर्षो से नबाबगंज के लोगों कीचड़ मय सड़...