कटिहार, अप्रैल 11 -- मनिहारी नि स भाजपा का विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यों का एक सम्मेलन नबाबगंज सामुदायिक भवन परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष हेमंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सम्मेलन में सबसे पहले भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीनदयाल उपाध्याय के तैल्य चित्र पर फूल माला अर्पित किया। मंच संचालन मनसाही के मंडल अध्यक्ष बबन कुमार सिंह ने किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल थे। विधान पार्षद ने संबोधित करते हुए कहा की पार्टी में सक्रिय सदस्यों का योगदान और समर्पण मुख्य होता है । पार्टी द्वारा हर कार्यकम और सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की भूमिका कार्यकर्ताओ की ही होती है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव मे और सक्रिय रहने की अपील किया । सम्मेलन मे जिल...