मुजफ्फर नगर, जून 15 -- जिला कारागार में नफीस अंसारी गैंग के बंद गैंगस्टर नईम धोबी की जिला अस्पताल में रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। वह पिछले दो साल से जिला कारागार में बंद है। वहीं दूसरे बंदी को भी सुबह के समय हालत बिगड़ने पर जिला कारागार लाया गया था। उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों बंदियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि शामली जनपद के थानाभवन के गांव हिंड निवासी बंदी माशूक अली हत्या के मामले में मई 2022 से जिला कारागार में बंद था। पिछले तीन महीने से वह लगातार बीमार चल रहा था। उसे उपचार के लिए मेरठ व दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया था। 5 जून को सफदरजंग अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। उसके बाद उसका जेल के अस्पताल में उपचार चल रहा था। रविवार को हालत बिगड़ने पर...