भागलपुर, अप्रैल 14 -- नफा - नुकसान के फेर में सही समय से नही पहुंच रही बस निर्धारित रूट पर प्राइवेट बसों का नही हो रहा है परिचालन भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। नफा - नुकसान के फेर में सरकारी और प्राइवेट बस संचालक निर्धारित की गई समय सीमा के अंदर भी यात्रियों को भागलपुर से पूर्णिया और पूर्णिया से भागलपुर नहीं पहुंचा जा पा रहा है। इस रूट पर चलने वाले यात्री इस मामले को लेकर काफी परेशान है। इसकी शिकायत भी जिला परिवहन कार्यालय में यात्रियों के द्वारा की गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दोनों तरफ से करीब 31 बसों का परिचालन किया जा रहा है। भागलपुर से पूर्णिया पहुंचाने और पूर्णिया से भागलपुर आने का समय दो घंटा 30 मिनट निर्धारित है। 3 घंटे से अधिक का समय लग रहा है। वहीं प्राइवेट इस रूट पर दस से बारह की संख्या में चलती है। प्राइवेट बसों को 3 घंटे ...