कौशाम्बी, सितम्बर 7 -- मनौरी गांव में शनिवार रात जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलसा हुआ। सबसे पहले हाफिज ने कुरान की तिलावत से जश्न का आगाज किया। उसके बाद मौजूद उलेमाओं ने अपने मखसूस अंदाज में नातख्वानी और तकरीर की। मनौरी गांव स्थित पंचायती बड़ा इमामबाड़ा कलां के समीप आयोजित जश्न ईद मिलादुन्नबी पर जलसे में तकरीर करते हुए हाफिज जफर आकिल ने अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों में शादी ब्याह के मौके पर डीजे बजाना चलन सा है। इस गंदी प्रथा को तत्काल समाप्त कर दे। फिजूलखर्ची से दूरी बनाये और डीजे, साउंड बजाने को बिल्कुल समाप्त कर दिया जाए। अपने मस्जिद के इमामों की कदरदानी करो। क्योंकि मस्जिद के इमाम ही हमें अच्छाई पर चलने का रास्ता दिखाते है। हम सबका फर्ज बनता है कि हम भी उनकी इज्जत करें। यह मस्जिद के इमाम ही कल खुदा के बारगाह में कयामत के दिन आप की...