रिषिकेष, नवम्बर 3 -- डोईवाला में सौतेली मां ने चार साल के बच्चे को गुस्से में धक्का देकर मार डाला। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसे ब्रेन हेमरेज हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 27 अक्तूबर को डोईवाला स्थित बुल्लावाला निवासी चार साल के विवान को घायल अवस्था में परिजनों ने जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। सिर पर गंभीर चोट की वजह से चिकित्सकों ने उसे मतृ घोषित कर दिया। घटना के दौरान विवान के पिता राहुल कुमार ड्यूटी पर थे। उन्हें पत्नी प्रिया ने विवान के घायल होने की जानकारी दी थी। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने विवान का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में सिर पर चोट से ब्रेन ह...