सुपौल, जून 8 -- जिले में अकीदत और भाईचारगी संग मनाई गई बकरीद इबादत में झुके अकीदतमंदों के सिर, अमन-चैन की मांगी दुआ ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में अकीदतमंद हुए शामिल ईद की नमाज को नए कपड़े-इत्र लगा ईदगाह पहुंचे बच्चे-जवान व बुजुर्ग सुबह साढ़े छह बजे से ही शुरू हो गया था लोगों का पहुंचना मज्ट्रिरेट के साथ पुलिस बल था तैनात, वरीय अधिकारी भी सुपौल ईदगाह में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने अदा की बकरीद की नमाज सुपौल, हन्दिुस्तान टीम। जिले में त्याग और कुर्बानी का त्योहार बकरीद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। बकरीद की नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र स्थित ईदगाहों में अकीदतमंदों की हुजूम लगा रहा। बच्चे, जवान और बुजुर्ग ईद की नमाज अदा करने के लिए गुस्ल, नए कपड़े और इत्र लगाकर अल्लाह का नाम लेते हुए अलग अ...