नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- जमीअत उलमा ए हिंद के कौमी सदर और बुजुर्ग आलिमेदीन मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मुल्क में नफरत और बुलडोजर की सियासत चल रही है। इसका जवाब बिना मजहबी भेदभाव सिर्फ मोहब्बत, इंसानियत और मदद से दिया जा सकता है। आई लव मोहम्मद कह देना मोहब्बत नहीं है बल्कि पैगंबरे इस्लाम की सीरत, सूरत अपने में उतारने का नाम प्यारे नबी से असली मोहब्बत है। जमीअत उलमा ए हिंद के तहफ्फुज ए खत्म ए नुबूवत के परेड मैदान में आयोजित जलसे को खिताब करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि पहले तो मुल्क में नफरतों के बीज बोए जा रहे थे जो अब दरख्त बन चुके हैं। नफरत और बुलडोजर की सियासत का जवाब सिर्फ मोहब्बत से दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें- इकरा हसन मेरी छोटी बहन, चंद्रशेखर आजाद ने कैराना सपा सांसद पर दिया ये बयान मौलाना मदनी ने कहा कि नफरत का बाजार मुल्क में इसलिए...