बरेली, अगस्त 8 -- ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने नेत्री साध्वी प्राची के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा साध्वी प्राची का बयान नफरत फैलाने वाला है। राखी किसी भी चीज की हो, बांधी जा सकती है। ये आस्था से जुड़ी चीज है। एक धर्म गुरु होने के नाते उनको इस तरह की बातों से बचना चाहिए। मौलाना ने कहा कि प्राची बार-बार जिहाद शब्द का प्रयोग कर रही हैं, इससे लगता है कि जिहाद से उन्हें 'इश्क हो गया है। बता दें कि साध्वी प्राची ने जिला बागपत में कथित बयान में कहा है कि जिहादी राखी जिहाद फैला रही है। कोई भी हिंदू भाई-बहन मुस्लिम दुकानदारों से न राखी खरीदे न ही मिठाई। जिहादी लोग जानबूझकर चांद सूरज की राखियां बनाते हैं। ये लोग रक्षाबंधन के त्यौहार की पवित्रता को नष्ट करने की साजिश रच रहे हैं। इसपर प्रतिक्रिया ...