पटना, सितम्बर 9 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार किया है। मंगलवार को जारी बयान में प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को नफरती और संविधान विरोधी बयान देने के बदले अपने काम गिनाने चाहिए। उनको बताना चाहिए कि बिहार को उन्होंने कपड़ा मंत्रालय के माध्यम से टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया। दरअसल वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से एनडीए नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। इसलिए देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अर्बन नक्सल बोल रहे हैं। जबकि नेता प्रतिपक्ष का पद संवैधानिक होता है। केंद्रीय मंत्री के बयान से साफ है कि उनको संविधान और भारत के लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...