लखीसराय, जून 25 -- लखीसराय, 24 जून 2025 लखीसराय नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने की। बैठक में कुल 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जिन पर सभी सदस्यों की सहमति से प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की शुरुआत गत बैठक की संपुष्टि से की गई। इसके उपरांत विभिन्न विकासात्मक एवं प्रशासनिक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम सामुदायिक संगठक दीपक कुमार के कार्यकाल को विस्तार देने पर विचार किया गया, जिसे सदस्यों का समर्थन मिला। इसके पश्चात नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने एवं निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए दो बाउकेट मशीन एवं एक जेसीबी की खरीद का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति ...