मोतिहारी, फरवरी 13 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर परिषद व नगर पंचायतों में 47 योजनाओं में करीब नौ करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। सुगौली नगर पंचायत, ढाका नगर परिषद, पकड़ीदयाल नगर पंचायत, चकिया नगर परिषद व केसरिया नगर पंचायत में अलग अलग योजनाओं की स्वीकृति मिली है। डीएम सौरभ जोरवाल ने वुडको के परियोजना निदेशक को निर्देश दिया है कि समय पर योजनाओं को पूरा कराएं। यह भी ध्यान रखे कि किसी पथ, नाला या अन्य योजना का कार्य किसी दूसरे योजना के तहत हुआ हो या निविदा प्राप्त हुई हो तो प्राथमिकता सूची से उसे हटो दें। किसी योजना का दोहरीकरण या पुनरावृति नहीं होने के संबंध में प्रमाण पत्र वुडको की ओर से नगर निकायों को देना होगा। योजना कार्य किसी विवादित भूमि या निजी जमीन पर नहीं करने का निर्देश ...