भागलपुर, जून 30 -- नगर परिषद वार्ड नंबर दो में स्थित मिल्की मोहल्ले में एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के पिता ने दामाद पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मो. असलम और उसकी पत्नी रोशनी खातून (30) के बीच निरंतर झगड़ा और मारपीट की घटना होते रहती थी। नशे का आदि रोशनी का पति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की देर रात पति ने मारपीट कर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, ऐसी चर्चा है। लेकिन कुछ लोग मृतका द्वारा आत्महत्या कर लेने की भी चर्चा कर रहे हैं, लेकिन फंदे से लटकते देखने की बात से इंकार कर रहे हैं। रविवार की सुबह मृतका की गोतनी ने थाना को सूचना दी। जिसके बाद थाना हरकत में आयी और एफएसएल टी...