भागलपुर, जून 14 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को दूसरे दिन भी सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, उपसभापति नीलम देवी सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। दूसरे दिन के बैठक में भी सामान्य बोर्ड की बैठक निष्फल रही। सामान्य बोर्ड की बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित सभी पार्षदों के बीच क्षेत्र के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श चलता रहा। बैठक के दौरान पार्षदों ने गंगा मित्र की बहाली नगर परिषद कार्यालय स्तर से करने का प्रस्ताव दिया। जिस पर नगर सभापति ने कहा कि पूर्व से इस विषय में प्रस्ताव लिया गया था जो डेढ़ वर्ष से लंबित है। महिला मित्र को बढ़...