शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- कलान में नगर पंचायत कार्यालय पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद लोगों को मौन धरण कर श्रदांजलि दी गई। गुरुवार को नवीन कार्यालय पर चेयरमैन हरनारायण गुप्ता ईओ शैलेन्द्र कुमार ने सभासदों के साथ आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रदांजलि दी। चेयरमैन ने कहा कि, अब बहुत हो गया है पाक को भारत उसी अंदाज में जवाब दे जो वह चाहता है। वैसे केंद्र सरकार ने पाक की कमर तोड़ दी है, लेकिन लोगों में अभी भी गुस्सा कम नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। इस दौरान बब्लू गुप्ता, लालाराम, दिलीप गुप्ता, अमन गुप्ता, सूरजपाल, सचिन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, वीरेश, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...