बांका, मई 27 -- बांका, निज संवाददाता। बांका नगर परिषद क्षेत्र में मुख्य पार्षद पद के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। आसन्न विधानसभा के चुनावी साल में होने जा रहे इस उपचुनाव के कई मायने निकाले जा रहे हैं कि चुनाव कहीं न कहीं आगामी विधानसभा चुनाव का भी रुख स्पष्ट कर सकता है। हालांकि यह चुनाव दलगत नहीं होता है फिर भी पर्दे के पीछे से कई मोहरों पर दाव लगाया जा रहा है। इधर उपचुनाव की घोषणा के बाद सोमवार को नगर प्रशासन ने शहर में लगे बैनर पोस्टर को हटाया। नप कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। मालूम हो कि उपचुनाव का मतदान 28 जून को कराया जाएगा। इसके लिए 28 मई से नामांकन शुरु होकर 6 जून तक चलेगा। जबकि 6 से 9 जून तक स्क्रुटनी होना है। वहीं 10 से 12 जून तक नाम वापसी ...