लखीसराय, जून 15 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। नगर सभापति डेजी कुमारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की शुरुआत ही विवादित रही। बैठक में नगर उपसभापति गौरव कुमार द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग कराए जाने पर नगर सभापति और सशक्त समिति के सदस्यों ने कड़ा विरोध जताया। उनका कहना था कि सभागार में पहले से सीसीटीवी की सुविधा मौजूद है और आवश्यकता पड़ने पर उसके विजुअल प्राप्त किए जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर एकतरफा वीडियो वायरल करने की आशंका को लेकर बैठक की रिकॉर्डिंग तत्काल बंद कराई गई। बैठक के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य से नगर की जलती-बुझती लाइटों, इइसीएल कंपनी द्वारा लगाए गए लाइटों की मरम्मती, कचरा उठाव के लिए जरूरी ठेला के टेंडर को रद...