मधेपुरा, जुलाई 26 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद के कर्मियों को किसी भी व्यावसायिक वाहनों से बैरियर वसूली नहीं करने की हिदायत दी गयी है। शुक्रवार को उदाकिशुनगंज नगर परिषद ईओ कमलेश कुमार सभी बैरियर पर पहुंचकर कर्मियों को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के कर्मी सिर्फ छोटी सवारी गाड़ी, टेम्पो और ई रिक्सा से रेट तालिका के तहत् वसूली करेंगे। शिकायत मिलने पर उदाकिशुनगंज नगर परिषद और बिहारीगंज नगर पंचायत के बैरियर कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जानकारी हो कि पिछले दिनों उदाकिशुनगंज के चौसा चौक पर कांवरिया वाहनों से वसूली के क्रम में झड़प हो गयी थी। इसके विरोध में सैकड़ों कांवरिया ने घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस घटना को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज ...