किशनगंज, अप्रैल 29 -- बहादुरगंज। आगामी तीस अप्रैल तक नमामि गंगे के तहत विशेष स्वच्छता पखवाड़ा में मंगलवार को नगर पंचायत बहादुरगंज द्वारा सर्रा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार विशेष स्वच्छता अभियान के मद्देनजर सर्रा घाट पर स्वच्छता अभियान में सभी वार्ड पार्षद, गणमान्य व्यक्ति एवं स्वच्छता कार सेवकों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने की अपील नगर पंचायत प्रबंधन द्वारा पत्र जारी कर किया गया है। सनद रहे कि नमामि गंगे विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पंद्रह अप्रैल से तीस अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...