बोकारो, फरवरी 17 -- फुसरो। फुसरो नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सिंह के पिता 77 वर्षीय शिवशंकर सिंह का निधन हो गया। दाह संस्कार रविवार को रामविलास टेन प्लस टू उवि बेरमो के समीप दामोदर नदी तट पर किया गया। वे सीसीएल के अमलो में मुंशी के पद से 2007 में सेवानिवृत्त हुए थे। सामाजिक व्यक्ति भी थे। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पाण्डेय, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह व बिक्रम पांडेय, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, नप फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, निवर्तमान उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, ट्रांसपोर्टर अरूण अग्रवाल व रिशु पांडेय, महेंद्र खेमका, कांग्रेस से डॉ उषा सिंह, सुबोध सिंह पवार व कृष्ण कुमार चांडक, बेरमो चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष आर उनेश, समाजसेवी रियाज अंसारी, झामुमो के भोलू खान, मदन...