बोकारो, जनवरी 10 -- फुसरो। राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड ने नगरपालिका (आम) निर्वाचन-2026 के उद्देश्य से नगर परिषद अध्यक्ष पदों के आरक्षण एवं आवंटन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना अनुसार राज्य के विभिन्न नगर परिषदों के अध्यक्ष पदों को अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। साथ ही कई सीटों को महिला आरक्षण के अंतर्गत रखा गया है। अधिसूचना में कुल 20 नगर परिषदों के अध्यक्ष पदों की सूची जारी की गई है। इनमें फुसरो नगर परिषद भी शामिल है। यहां अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है। इस आरक्षण की घोषणा के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है और महिला उम्मीदवारों के बीच दावेदारी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कि...