मुंगेर, अगस्त 9 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर के भूमिहीन व बेघरों के लिए एक अच्छी खबर है। नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने बेघर लोगों के लिए आश्रय के लिये बहुमंजिला इमारत निर्माण के लिए दो जगहों पर जमीन का चयन किया है। एक आशिकपुर मौजा के सर्वे सीट संख्या 35 तो दूसरा फरीदपुर मौजा के सर्वे सीट संख्या 101 में जमीन चिन्हित की है। तथा इसका खतियान उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार मुंगेर को पत्राचार किया गया है। अब खतियान उपलब्ध होते ही इसकी मापी करायी जाएगी। तथा बहुंमजिला इमारत निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य में हाथ बंटाया जाएगा। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान अखबार ने बेघरों व भूमिहीनों की मांग को प्रमुख्यता के साथ लगातार प्रकाशित किया। इसका नतीजा हुआ कि नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी की अगुवाई में आयोज...