मुंगेर, अगस्त 26 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद जमालपुर की बैठक नप कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने की, तथा संचालन नप एग्जीक्यूटिव विजशील गौतम ने किया। बैठक में कुल 22 पार्षद मौजूद थे, जिन्होंने सर्वसम्मति से गत बैठक की संपुष्टि पर विचार करते हुए पारित सभी निर्णय पर कार्य को गति देने पर जोर दिया। वहीं 29 विकास योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने कहा कि जमालपुर शहरी क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं काली पहाड़ी के तराई नौका विहार निर्माण को लेकर रेल इंजन कारखाना प्रशासन के साथ आज बैठक की जाएगी। ताकि रेलवे द्वारा एनओसी निर्गत किया जाय और इस विषय पर कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने सदर बाजार मार्के...