अररिया, सितम्बर 17 -- अररिया,निज संवाददाता नगर परिषद प्रशासन ने एक बार फिर मंगलवार को पुलिस और दंडाधिकारी के की मदद से सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया। एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट जितेंद्र पांडेय, सीओ अजय कुमार, नगर थानेदार मनीष कुमार रजक व नगर परिषद के सिटी मैनेजर अवध किशोर सिंह ने काली मंदिर से गोढ़ी चौक जाने वाले मार्ग स्थित महिला कॉलेज गेट के समीप अतिक्रमण करने दुकान को हटाया। वहीं नगर प्रशासन ने चांदनी चौक, अस्तपाल चौक पर भी अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने के क्रम में बाइक, ठेला एवं छोटे-मोटे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद की टीम को देखकर ठेला, खोमचा एवं छोटे-मोटे दुकानदार खुद दुकान हटा लिया।नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने के दौरान क्षतिग्रस्त किये गए टीन शेड को ट्रैक्टर पर लाद कर ले गई। सड़क पर अतिक्रमण हटाये गए सामग्री बांस बल्ली क...