भागलपुर, जून 17 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद ने सोमवार से अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए नाला उड़ाही में तेजी ला दी है। सोमवार को थाना रोड में नाला उड़ाही का काम किया गया। जबकि स्टेशन रोड, बाईपास रोड में नाला उड़ाही रूटीन वर्क के तहत किए जाने की बात बतायी जा रही है। जानकारों की मानें तो सफाई एनजीओ को नाले की नियमित सफाई और महीने में एक बार नाला उड़ाही का दायित्व दिया गया है, लेकिन व्यवहार में ऐसा नहीं हो पाता है। मेला के दौरान सफाई व्यवस्था भी चार पाली में किया जाता है। स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि मेला के पूर्व नाला उड़ाही का कार्य संपन्न करा लिया जाएगा, लेकिन नाला की सफाई आवश्यकता अनुसार निरंतर चलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...