लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर काबू पाने के लिए नगर परिषद ने बुधवार को अभियान का नया और कड़ा रूप अपनाया है। पहले जहां अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी और बड़े दस्ता लेकर टीम निकलती थी, वहीं अब परिषद ने तकनीकी और त्वरित कार्रवाई का नया तरीका अपनाया है। बुधवार की सुबह नगर परिषद के कर्मियों ने शहर की विभिन्न सड़कों पर बाइक से गश्ती शुरू की और जहां भी फुटपाथ या सड़क पर अतिक्रमण देखा, उसकी तत्काल तस्वीरें खींच लीं। तस्वीरें इकट्ठा करने के बाद संबंधित दुकानों और प्रतिष्ठानों पर नगर परिषद की टीम सीधा पहुंची और मौके पर ही चालान काटना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तुरंत सामान हटाने में जुट गए तो कई ने परिषद की टीम से कार्रवाई रोकने की अपील की, लेकिन टीम पू...