भभुआ, अप्रैल 18 -- जिला प्रशासन ने भगवानपुर में उपलब्ध कराई थी जमीन, ग्रामीणों के विरोध के बाद नप शुरू नहीं करा सकी काम शहर के पांच किमी. के अंदर व आबादी से दूर जमीन में बनेगा सेनेटरी लैंडफिल शहर के आसपास जैविक खाद बाने के प्लांट को भी नगर परिषद करेगी स्थापित (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद ने सेनेटरी लैंडफिल विकसित करने के लिए एक बार फिर जमीन की तलाश शुरू की है। वर्ष 2021 में नप प्रशासन ने ऐसा प्रयास किया था। जमीन खरीदने व लीज पर जमीन लेने की कोशिश हुई थी। लेकिन, जमीन नहीं मिल सकी। जिला प्रशासन ने पिछले भगवानपुर में करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराई। लेकिन, नगर परिषद द्वारा जब इसे स्थापित करने की दिशा में पहल शुरू की तो ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। रोड जाम भी किया। अब नगर परिषद शहर के पांच किमी. के अंद...