बांका, सितम्बर 21 -- बांका,निज संवाददाता। बांका नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेच रहे दुकानदारों में शनिवार दोपहर हड़कंप मच गया।जब नप की टीम द्वारा दुकानों में छापेमारी की खबर बाजार में तेजी से फैलने लगी।कई प्लास्टिक मैटेरियल के स्टॉकिस्ट अपने दुकानों की शटर पर तत्काल ताला मारकर रफूचक्कर हो गए। दुकानदारों ने कहा कि बीच बीच में नया बखेड़ा खड़कर दिया जाता है,जिससे काफी परेशानी होती है,उसी नप के कर्मी को जब सौदा खरीदने के बाद बिना प्लास्टिक कैरी बैग दिए सामान ले जाने बोलते हैं, तो नाक मुंह सिकुड़ने लगते हैं, लेकिन वसूली के खेल और दिखावटी मेल के लिए छोटे मोटे व्यवसायियों को परेशान कर दिया जाता है । वहीं प्लास्टिक से संबंधी छापेमारी से जुड़ी जानकारी लेने पर नगर परिषद के एक कर्मी ने बताया कि शहर में प्लास्टिक पुर्व से ही बैन है ,वा...