लखीसराय, मार्च 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में चलाए जा रहे अभियान का फुटपाथ दुकानदारों पर कोई असर नही पड़ रहा है। अभियान को देख फुटपाथ कर्मी, सब्जी दुकानदार, चुड़ी लहठी बेचने वाले दुकानदार टीम को देखते हुए अपना सभी सामान हटा लेते है। टीम के जाते ही दुकानदार फिर से दुकान सजा लेते हैं। नगर परिषद द्वारा पिछले सात दिनों से डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाने और सामान हटाने की कार्रवाई की जा रही है।नगर परिषद और यातायात पुलिस ने कवैया पुलिस के सहयोग से शहीद द्वार से बड़ी दुर्गा स्थान सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सात दुकानदारों को नोटिस देते हुए पांच दुकानदारों से 2100 रूपया का जुर्माना वसूला गया। सोमवार को चलाए गए अभियान मे...