कोडरमा, मई 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। नगर परिषद झुमरी तिलैया ने सड़क किनारे लगाने वाले आठ अस्थायी दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा की है। बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे विभिन्न स्थलों पर अस्थायी दुकानदारों व अन्य लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसमें अस्थाई दुकानदारों को न केवल सड़क किनारे से हटाया जा रहा है, बल्कि उन्हें भविष्य में उक्त स्थल पर दुकान न लगाए जाने की हिदायत भी दी जा रही है। लेकिन ऐसे कई अस्थाई दुकानदार हैं जो एसडीओ की लगातार कार्रवाई के बावजूद भी सड़क किनारे अपनी दुकान या ठेला लगा दे रहे हैं। इससे आम राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है। नगरपालिका के कर्मियों द्वारा लगातार इन दुकानदारों को निर्देशित ...