लखीसराय, जून 28 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया है। मानूचक, तिनमुहानी, प्रखंड कार्यालय परिसर, पुरानी बाजार मोड़, सीएचसी चौक, पहलवान चौक, मौलानगर, गोपालपुर के मंदिर के पास आदि जगहों पर यह लाइट लगाया जा रहा है। सभापति रूपम देवी और और उनके प्रतिनिधि सजन कुमार के अनुसार करीब आधा दर्जन और स्थानों में लाइट लगेगा। बाजार बाबाधाम घाट, हल्दी के मस्जिद के पास, गौरीशंकर मंदिर कटेहर, प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान, पटेलपुर नदी घाट आदि जगहों में लाइट लगेगा। तिरंगा लाइट भी कटेहर के स्कूल चौक, हल्दी, मानूचक आदि जगहों पर लगेगा। पेयजल आपूर्ति की दिशा में स्थायी पनशाला बीस दिनों के बाद शुरू होगी। दो जगहों पर बाजार में यह स्थाई पनशाला चालू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...