सीवान, दिसम्बर 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। साल बदलने के साथ ही शासकीय स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विशेष रूप से फोकस किया जा रहा, ताकि योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा सके। इसी क्रम में वर्ष 2024-25 में सीवान नगर परिषद क्षेत्र में बुडको मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कई विकास कार्य कराए गए हैं, साथ ही कई पर कार्य चल रहा है। इनमें मुख्य रूप से पीसीसी यानी कि कंक्रीट की सड़क, आरसीसी यानी कि प्रबलित सीमेंट कंक्रीट, पाइपलाइन, नाली निर्माण, हाईमास्ट लाइटें लगाना, वेंडिंग जोन बनाना व गोलचक्करों का सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण शामिल है। बताया जा रहा कि इन कार्यों के लिए 400 करोड़ रुपये के फंड भी जारी किए गए हैं। इसके तहत नगर परिषद क्षेत्र में पीसीसी व व आरसीसी सड़कें-गलियां बनाई गई हैं। दूसरी तरफ जल निकासी के निए नए नाले बन...