बांका, जुलाई 20 -- नप क्षेत्र के कई मोहल्लों में बरसात खत्म होने के तीसरे दिन भी जलजमाव से लोगों को हुई परेशानी बांका,निज संवाददाता। बारिश के दिनों में शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में जलजमाव से आमजनों को राहत दिलाने के लिए नगर प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। बांका कटोरिया मुख्य मार्ग पर स्थित जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप वार्ड 24 अंतर्गत एक मुहल्ले में इसी वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवनिर्मित नाली और पीसीसी सड़क का उद्घाटन तत्कालीन चेयरमैन अनिल सिंह के द्वारा हुआ है। मुकुल शर्मा के घर से पूनम देवी के घर तक मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली इस पीसीसी सड़क के साथ ही नाली के लिए भी प्राक्कलन प्रस्तावित थी,जो कि बनकर तैयार भी हुआ, लेकिन इसमें काम कराने वाले इंजीनियर के द्वारा स्लोप और लेवल के मामले में ऐसी लापरवाही और अनियमितता बरती गई है कि हल्की ब...