भभुआ, अक्टूबर 28 -- व्रती के परिजन, समाजसेवी व नप ने की थी सफाई, फिर पसरा कचरा सुबह से शाम हो गई पर अभी तक साफ-सफाई के लिए कोई पहल नहीं (छठ) भभुआ, नगर संवाददाता। छठ महापर्व संपन्न होने के बाद नगर परिषद को एक बार फिर सरोवरों की सफाई करानी पड़ेगी। छठ पर्व को लेकर व्रती के परिजन, समाजसेवी व नगर परिषद कई दिनों पहले से घाटों व संपर्क मार्ग की साफ-सफाई कराने में जुटी थी। घाटों की सफाई कर पानी को स्वच्छ बनाने के लिए उसमें चूना का छिड़काव किया गया। प्रकाश के लिए लाइट लगाई गई। स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए। लेकिन, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोगों ने फिर नदी-तालाब के स्वच्छता की अनदेखी करते हुए कचरा फैला दिया। छठ घाट पर ईंख के पत्ते, चाय के प्याले, प्लास्टिक, मिट्टी के दीये, सिंदूर की पुड़िया, आम के पत्ते, दातुअन के छिलके आदि फेंक दिया ...