सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सशक्त के सभी सदस्यों द्वारा 82 कर्मियों की सेवा को अवधि विस्तार दिए जाने व बाद में बैठक की प्रोसिडिंग से इस संदर्भ में लिए गए निर्णय को हटाने के कारण कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इससे नगर परिषद कर्मियों में भारी आक्रोश है। नप कर्मियों का यह आक्रोश गुरुवार को गुस्सा बनकर फूट पड़ा। नगर परिषद के आक्रोशित कर्मियों ने नप की मुख्य पार्षद सेम्पी गुप्ता, वार्ड पार्षद राजकुमार बांसफोर, सोनू सिंह व सन्नी गुप्ता के विरोध में मार्च निकाल जेपी चौक पर इनका पुतला दहन किया। मौके पर बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ (एक्टू) मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित कुमार ने बताया कि सशक्त स्थाई समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने 82 कर्मियों की सेवा अवधि...