साहिबगंज, अगस्त 31 -- साहिबगंज। साहिबगंज नगर परिषद ने अनुसेवक मो. जुबेर आलम अंसारी के सेवानिवृति पर शनिवार को भावभीनी विदाई दी। नप सभागार में नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने सेवानिवृत अनुसेवक को माला पहना कर उनके सुखमय भविष्य की कामना की । उनकी ओर से नप को दिये गये सेवा कार्य के लिए धन्यवाद दिया। मो. जुबेर आलम अंसारी की नगर परिषद में 08 जनवरी 1998 को नियुक्ति हुई थी । वे 30 अगस्त को सेवानिवृत हुए। मौके पर अन्य कर्मचारियों ने भी सेवानिवृत कर्मचारी का स्वागत करते विदाई दी। मौके पर नप कार्यालय की ओर से उन्हें कुछ उपहार आदि भी दिया गया। कार्यक्रम में मणिप्रकाश सिन्हा, विष्णु कुमार, अनुपलाल हरि, शिव कुमार हरि, मुन्ना सिन्हा सहित कई थे। फोटो 8, सेवानिवृत अनुसेवक को विदाई देते नप पदाधिकारी व अन्य।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...