बक्सर, अगस्त 7 -- डुमरांव। नगर परिषद के प्रशासनिक वित्तीय व कार्यों के कार्यान्वयन को लेकर सशक्त स्थायी समिति के नामित सदस्यों में से दो शाहीना परवीन और धनजी कुमार को हटा दिया गया है। इनकी जगह पर मीना देवी और भागमनी देवी को सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के रूप नामित किया गया है। इन दोनों वार्ड पार्षदों के अलावा विजय कुमार सहित तीन वार्ड पार्षद सशक्त स्थायी समिति के सदस्य होंगे। इसकी सूचना कार्यकारी सभापति विकास कुमार द्वारा देते हुए वरीय पदाधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित किया गया है। पत्र में सारे नियम-कानून को दर्शाते हुए फैसला लेने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...