पाकुड़, अगस्त 5 -- नप के सफाई कर्मियों व छात्रावास के छात्रों ने गुरूजी को दी श्रद्धांजलि पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन निधन पर शोक सभा आयोजित किया। दर्जनों सफाई कर्मियों ने मंगलवार को नगर परिषद के मुख्य द्वार पर स्व. सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं कर्मियों ने कहा कि गुरूजी भले ही छोड़ कर चले गए, परंतु उनकी याद हर झारखंडियों के दिलों में रहेगी। अलग राज्य गठन में उनकी भूमिका हमेशा लोगों के जेहन में रहेगी। मौके पर अजय हरिजन, रफीकुल आलम, शुभम हरिजन, पंचू शेख, राजकुमार साहा, अंसारुल शेख, सलाम अंसारी, अमित घोष, भवानंद घोष, सैरूद्दीन शेख, सेनाउल शेख व अन्य कर्मी मौजूद थे। वहीं आदिवासी कल्याण बालक छात्रवास के.के.एम कॉलेज पाकुड़ के प्रांगण में मंगलवार को शिबू स...