बक्सर, जुलाई 16 -- डुमरांव। नगर परिषद में सधारण बैठक को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर ईओ बैठक नहीं कराना चाहते हैं। इसको लेकर उप मुख्य पार्षद जो वर्तमान में कार्यवाहक चेयरमैन के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्होंने काली पूजा और अन्य आवश्यक कार्यों को लेकर बैठक बुलाने की मांग किया है। इस संबंध में हिन्दुस्तान से बातचित के क्रम में उप मुख्य पार्षद ने बताया की ईओ से बात कर रात्रि में भी बोर्ड की सधारण बैठक बुलाकर जरूरी एजेंडों को पास कर काम किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...