सीवान, जुलाई 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीवान नगर परिषद क्षेत्र समेत पूरे जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जोरों पर चल रहा है। नगर परिषद के सभागार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य बीएलओ संचालित कर रहे हैं। इसी क्रम में अभियान में नगर परिषद के विवादित कार्यपालक सहायक सह कम्पूयटर ऑपरेटर को शामिल किए जाने का मामला जोर पकड़ते जा रहा है। लोगों के बीच इस बात की चर्चा नप के तत्कालीन ईओ ने जब डीएम से रंजीत कुमार शर्मा को दक्ष कम्पयूटर ऑपरेटर बताते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति पर पुर्नविचार करते हुए इसे स्थगित करने की मांग डीएम से की थी तो उन्होंने इसे अस्वीकृत करते हुए दोबारा ऐसा पत्राचार नहीं करने की चेतावनी भी डीएम को दी थी। ऐसे में नगर परिषद के जिस विव...