बांका, जनवरी 5 -- बांका, निज संवाददाता। बांका में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए बांका नगर परिषद द्वारा जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की दिशा में पहल जारी है। इसी कड़ी में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 और 08 में शनिवार और रविवार को कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया,जिसमें जरूरतमंद और वृद्धजनों के बीच कंबल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन और नगर परिषद चेयरमैन बालमुकुंद सिंहा और वाइस चेयरमैन डॉ विनीता प्रसाद की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि ठंड के मौसम में बेसहारा और वृद्ध लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है। ऐसे में नगर परिषद का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से बचाव के लिए परेशान न रहे। इसी उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों के पार्षदों को कंबल उप...