बक्सर, जुलाई 14 -- नाली के पानी का निकास अवरूद्ध होने से जलजमाव, जायजा लेने पहुंचे स्वच्छता पदाधिकारी, वर्षो से लोग परेशान फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। वर्षों से जलजमाव की त्रासदी झेल रहे नप के विस्तारित क्षेत्र के वार्ड 13 की जनता को जल्द इससे निजात मिलने वाली है। जलजमाव वाले स्थल पर जाकर नप स्वच्छता पदाधिकारी रजीव रंजन ने निरीक्षण कर जमा पानी के निकास के लिए जानकारी हासिल की। जिस गली में पानी जमा है, उसी गली के सहारे पानी नाली से होते हुए मुख्य नाला में जाकर गिर सकता है। आगे गली के मोड़ पर नाली को बंद कर दिया गया है। जिससे बहाव अवरूद्ध हो गया है। जलजमाव के आगे जो नाली सेंट्रल नाला से जुड़ जाती, उसे गली के आगे रहनेवाले लोग जोड़ने नहीं दे रहे हैं। नाला के जुट जाने से सारा पानी सेंट्रल नाला में जाकर गिर जाता। इस परेशानी को दूर करने...