लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के लखीसराय, सूर्यगढा व बड़हिया के नगर परिषद क्षेत्र के एक एक वार्ड में पार्षद पद का मतदान 28 जून को किया जायेगा। नगर निकाय उपचुनाव के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 में पार्षद पद के लिए कल 28 जून को मतदान कराया जाएगा। मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर क्षेत्र के धर्मरायचक स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 6 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। वार्ड संख्या 7 में इस बार चार प्रत्याशी मैदान में हैं। सुनील कुमार, अजय यादव, संजय प्रजापति और दिवेस कुमार। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में प्रचार और जनसंपर्क में कोई कसर नहीं छोड़ी है। घर-घर जाकर समर्थन मांगा गया और विकास के वादों के साथ लोगों को लुभाने की कोशिश की गई। उपचुनाव को शांतिपूर्ण ...