सीवान, मार्च 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के मजहरुलहक बस पड़ाव व सिसवन ढाला पर भागड़ की जमीन पर स्थित बस पड़ाव समेत पांच सौरातों की बंदोबस्ती ईओ अनुभूति श्रीवास्तव के कार्यालय कक्ष में खुले डाक के माध्यम से गुरुवार को हुई। हालांकि, दो अन्य सैरातों की बंदोबस्ती किसी के नहीं पहुंचने से हो सकी। इसके लिए अब नई तिथि घोषित की जायेगी। इधर, नप की आय का प्रमुख स्तोत मजहरुलहक बस पड़ाव व सिसवन ढाला पर भागड़ की जमीन पर स्थित बस पड़ाव की बंदोबस्ती में कुल चार लोग शामिल हुए। वहीं मजहरुलहक बस पड़ाव व सिसवन ढाला पर भागड़ की जमीन पर स्थित बस पड़ाव की बंदोबस्ती के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाले श्री नगर के चंदेश्वर यादव के नाम की गई। दोनों बस पड़ाव के लिए बंदोबस्ती दो करोड़ 30 लाख 8 हजार रुपये में की गई। जमानत की राशि 23 लाख 100 रुपए है। हालांक...