कोडरमा, मार्च 13 -- झुमरी तिलैया। नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ समाजसेवी और बेलाटांड़ दुर्गा पूजा समिति के सम्मानित सदस्य जनाब अनवारुल हक के आकस्मिक निधन पर बेलाटांड दुर्गा मंडप परिसर में बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने अनवारूल हक के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद उनके कोडरमा जिला सहित झुमरी तिलैया नगर परिषद में उनके योगदान पर चर्चा की गई। मृदुभाषी ,कुशल वक्ता अनवारुल हक ने 1974 के जेपी आंदोलन से अपने राजनीतिक पहचान बनाई। जबकि राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष भी रहे। अध्यक्षता पूजा समिति अध्यक्ष प्रेम पांडेय और संचालन समाजसेवी मनोज सहाय पिंकू ने किया। मौके पर अशद खान समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...