जमुई, नवम्बर 22 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा नगर परिषद के पहरुओं ने शनिवार को जमुई के जिलाधिकारी नवीन से मुलाकात कर उनसे झाझा नगर के समुचित व सुव्यवस्थित विकास को ले सहयोग का अनुरोध किया। नप के शिष्टमंडल द्वारा इस शिष्टाचार भेंट के क्रम में सर्वप्रथम डीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। डीएम से मिलने वालों में नप के मुख्य पार्षद संजय कु. यादव एवं उप मु.पा बिपिन कुमार के अलावा समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव भी शामिल थे। मुलाकात में डीएम के सकारात्मक रुख एवं यथासंभव सहयोग के भरोसे से गदगद हुए निकले नप के उक्त पहरुओं ने बताया कि उन्होंने डीएम से शहर के कूड़े-कचरे के प्रबंधन का स्थायी उपाय एवं इसकी रीसाइक्लिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के अलावा बदहाली की शिकार शहर की कई प्रमुख सड़कों का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है। इसके ...