सीवान, अप्रैल 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद सीवान के शहरी क्षेत्र में नवगठित व विस्तारित वार्डों के विभिन्न मोहल्ले में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों को शीघ्र व समुचित क्रियान्वयन के उद्देश्य से नगर जन संवाद यानि की मोहल्ला सभा मंगलवार से शुरू हो रहा है। रोस्टर के अनुसार, वार्डवार व मोहल्लावार नगर जन संवाद मोहल्ला सभा 22 अप्रैल से आरंभ होकर 14 जून तक चलेगी। इसके लिए जिला स्तर पर पदाधिकारी भी नामित किए गए हैं। नगर परिषद के आठ वार्डों के 45 मोहल्ले में मोहल्ला सभा होगी। रोस्टर के अनुसार, वार्डवार व मोहल्लावार नगर जन संवाद मोहल्ला सभा की शुरुआत 22 अप्रैल को वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार की उपस्थिति में वार्ड 1 में भादा खुर्द इंजीनियरिंग कॉलेज हनुमान मंदिर के समीप 11 बजे दिन से होगी। वहीं, 24 अप्रैल को वार्ड 1 भाद...