बांका, जुलाई 24 -- बांका, निज संवाददाता। नगर परिषद बांका में मुख्य पार्षद पद हेतु उपचुनाव 2025 में विजयी हुए बालमुकुंद सिन्हा ने सोमवार को नप सभागार में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें यह शपथ डीडीसी ब्रजकिशोर लाल द्वारा दिलाई गई। इस मौके पर उप मुख्य पार्षद डॉ. विनीता प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, नगर परिषद के सभी पार्षदगण व दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री सिन्हा ने टाउन हॉल में शुभचिंतकों से मुलाकात की और नगर भ्रमण के दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। साथ ही उन्होंने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती भी उत्साहपूर्वक मनाई। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। एक माह के अंदर ...