मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- साहेबगंज। नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद कलावती देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। इसमें वार्ड एक, दो और 11 को साहेबगंज फीडर से जोड़ने, वार्ड 17 में महावीर चौक से रामपुर खुर्द जानेवाली सड़क पर लटके बिजली के तार को दुरुस्त करने, नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटों की सफाई और रोशनी की व्यवस्था, 1700 स्ट्रीट लाइट व पांच हाईमास्ट लाइट की खरीदारी करने, बाजार क्षेत्र में तिरंगा लाइट लगाने, केशव चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने, मांस मछली की बिक्री के लिए नया बाजार बनाने का प्रस्ताव लिया गया। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने स्वच्छता सेवा योजना के तहत सभी वार्ड पार्षदों के बीच पौधे का वितरण किया। इस मौके पर ईओ मो. फिरोज, उपमुख्य पार्षद मो. अलाउद्दीन, बुंदेल पासवान, मिथिलेश देवी, अनिल कश्यप, प्रशां...